सरस्वती शिशु मंदिर अन्दर किला विदिशा
Tuesday 3 May 2022
Monday 13 July 2020
उत्कृष्ट स्थान प्राप्त मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह
#माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2019-20 में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में हमारे विद्यालय के भीे दो छात्रों क्रमशः भैया दिवाकर राजौरिया एवं भैया आयुष शर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। हार्दिक बधाई ।
E-पत्रिका (स्मारिका)
#सरस्वतीशिशुमंदिरअंदरकिला विदिशा
E-पत्रिका (स्मारिका)
#सत्र-2019-2020
https://drive.google.com/file/d/1SlfN1WZvGqEgTxc25hZlgJmJc6wmIEXq/view?usp=sharing
Sunday 21 June 2020
Wednesday 14 August 2019
#किशोर_एवं_कन्या_भारती के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया एवं शपथ ग्रहण
दिनांक-14.08.19 #किशोर_एवं_कन्या_भारती के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न....
***************************
निर्वाचन प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें तथा भविष्य में एक समझदार और जागरूक मतदाता बनकर देश के विकास में सहभागी बनें ।
विद्यालय के सुचारू संचालन व छात्रों में कर्तव्य बोध तथा नेतृत्व विकास के लिए विद्यालय में प्रतिवर्ष शिशु ,कन्या,किशोर भारती का गठन किया जाता है, तत्पश्चात छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई जाती है।
इसी के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता एवं RSS के नगर कार्यवाह श्री प्रेमसिंह धाकड़ द्वारा छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई।उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित नन्दकिशोर शास्त्री,विद्यालय प्राचार्य श्री चन्द्रेश शर्मा,समस्त दीदी/आचार्य एवं भैया/बहिन उपस्थित थे।
***************************
निर्वाचन प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें तथा भविष्य में एक समझदार और जागरूक मतदाता बनकर देश के विकास में सहभागी बनें ।
विद्यालय के सुचारू संचालन व छात्रों में कर्तव्य बोध तथा नेतृत्व विकास के लिए विद्यालय में प्रतिवर्ष शिशु ,कन्या,किशोर भारती का गठन किया जाता है, तत्पश्चात छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई जाती है।
इसी के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता एवं RSS के नगर कार्यवाह श्री प्रेमसिंह धाकड़ द्वारा छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई।उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित नन्दकिशोर शास्त्री,विद्यालय प्राचार्य श्री चन्द्रेश शर्मा,समस्त दीदी/आचार्य एवं भैया/बहिन उपस्थित थे।
Wednesday 15 May 2019
School Merrit List Class 10
Saraswati Shishu Mandir Ander Kila Vidisha
Session - 2018-19
School Merit List Class 10
https://drive.google.com/open?id=1x_xF8qv-RJP4SYaM4c8lh1pTvTQvOz1o
Session - 2018-19
School Merit List Class 10
https://drive.google.com/open?id=1x_xF8qv-RJP4SYaM4c8lh1pTvTQvOz1o
Subscribe to:
Posts (Atom)