आज सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला विद्यालय मे गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ एवं प्रकटोत्सव कार्यक्रम श्रीमती राजश्री वैद्य दीदी की अध्यक्षता , विशेष अतिथि श्री हरिओम अग्रवाल ,श्री रामजी सोनी , प्राचार्य श्री चंद्रेश जी शर्मा , भैया/बहिनों एवं दीदी/आचार्य, अभिभावकों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।