Friday, 25 January 2019

गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ एवं प्रकटोत्सव कार्यक्रम

आज सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला विद्यालय मे गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ एवं प्रकटोत्सव कार्यक्रम श्रीमती राजश्री वैद्य दीदी की अध्यक्षता , विशेष अतिथि श्री हरिओम अग्रवाल ,श्री रामजी सोनी , प्राचार्य श्री चंद्रेश जी शर्मा , भैया/बहिनों एवं दीदी/आचार्य, अभिभावकों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनाया गया



गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकमानायें।

गणतंत्र दिवस की आपको और आपके परिवार को स.शि.मं.अंदर किला प्राचार्य एवं विद्यालय की ओर से बहुत-बहुत शुभकमानायें।