Wednesday, 14 August 2019

#किशोर_एवं_कन्या_भारती के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया एवं शपथ ग्रहण

दिनांक-14.08.19 #किशोर_एवं_कन्या_भारती के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न....
***************************
निर्वाचन प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी प्रक्रिया को अच्छे से समझ सकें तथा भविष्य में एक समझदार और जागरूक मतदाता बनकर देश के विकास में सहभागी बनें ।
विद्यालय के सुचारू संचालन व छात्रों में कर्तव्य बोध तथा नेतृत्व विकास के लिए विद्यालय में प्रतिवर्ष शिशु ,कन्या,किशोर भारती का गठन किया जाता है, तत्पश्चात छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई जाती है।
इसी के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता एवं RSS के नगर कार्यवाह श्री प्रेमसिंह धाकड़ द्वारा छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गई।उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित नन्दकिशोर शास्त्री,विद्यालय प्राचार्य श्री चन्द्रेश शर्मा,समस्त दीदी/आचार्य एवं भैया/बहिन उपस्थित थे।
Image may contain: 2 people, people standing, people sitting and indoorImage may contain: 16 people
Image may contain: 1 personImage may contain: 5 people, people standing and wedding

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं

आप सभी को विद्यालय परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाऐं।
वंदे मातरम्


Image result for raksha bandhan