Saturday, 22 September 2018

सस्वर एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ

सरस्वती शिशु मंदिर, अंदर किला,विदिशा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज दिनांक 18/09/2018 को विद्यालय में श्री गणेशोत्सव के षष्टम दिवस पर एक आमंत्रित मण्डली द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ सस्वर एवं संगीतमय किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष श्री रामजी सोनी,सचिव श्री महेंद्र सिंह रघुवंशी,सहसचिव श्री उदय ढोली,केशवनगर के प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश श्रीवास्तव,तलैया के आचार्य श्री संजीव सारस्वत,अंदर किला विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रेश जी शर्मा,समस्त दीदी/आचार्य एवं भैया/बहिन सम्मिलित हुए।

Friday, 21 September 2018

गणेश महोत्सव के तृतीय दिवस पर कक्षा अष्टम की बहिनों द्वारा सामूहिक नृत्य

सरस्वती शिशु मंदिर ,अंदर किला ,विदिशा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज दिनांक 15/09/2018 गणेश महोत्सव के तृतीय दिवस पर विद्यालय समिति के सचिव आदरणीय महेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा श्री गणेश झांकी का अवलोकन किया गया। 
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कक्षा अष्टम की बहिनों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुति भी दी गई जिसकी सचिव महोदय द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

31वाँ क्षेत्रीय खेलकूद Handball 2018 की प्रतियोगिता

सरस्वती शिशु मंदिर,अंदर किला,विदिशा
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
______________________
31वाँ क्षेत्रीय खेलकूद Handball 2018 की प्रतियोगिता में विद्यालय की चार बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनमें से दो बहिनों ने अखिल भारतीय हेण्डवाल टीम में अपना स्थान तय किया है।विद्यालय परिवार चारों बहिनें- मिति जैन,गरिमा माहेश्वरी,दिशा सक्सेना,प्राची यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Thursday, 13 September 2018

मिट्टी से गणेश बनाओ कार्यशाला का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर,अंदर किला,विदिशा🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹आज विद्यालय में मिट्टी से गणेश बनाओ कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें भैया/बहिनों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर गणेश मूर्तियां बनाई

श्री गणेश महोत्सव

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज विद्यालय में श्री गणेश महोत्सव के अन्तर्गत भगवान श्री गणेश प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से स्थापना की गई।इस धार्मिक समारोह में विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रेश शर्मा,अभिभावक गण एवं दीदी/आचार्य,भैया/बहिन उपस्थित थे।

Tuesday, 4 September 2018

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम

सरस्वती शिशु मंदिर,अंदर किला,विदिशा
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
विद्यालय में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा के साथ धूम-धाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती पिंकेशलता रघुवंशी दीदी एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रेश शर्मा तथा अन्य दीदी/आचार्य एवं भैया/बहिन उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम की रुपरेखा शिशुवाटिका प्रभारी श्रीमती अखिलेश माहेश्वरी दीदी द्वारा तैयार की गई।

त्रिमासिक परीक्षा २०१८-१९ का समय चक्र

त्रिमासिक परीक्षा २०१८-१९ का समय चक्र 
https://drive.google.com/open?id=1r-sreRjf8CLmK_2Eg7bdnO7iyxygp2o3