Saturday, 22 September 2018

सस्वर एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ

सरस्वती शिशु मंदिर, अंदर किला,विदिशा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज दिनांक 18/09/2018 को विद्यालय में श्री गणेशोत्सव के षष्टम दिवस पर एक आमंत्रित मण्डली द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ सस्वर एवं संगीतमय किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष श्री रामजी सोनी,सचिव श्री महेंद्र सिंह रघुवंशी,सहसचिव श्री उदय ढोली,केशवनगर के प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश श्रीवास्तव,तलैया के आचार्य श्री संजीव सारस्वत,अंदर किला विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रेश जी शर्मा,समस्त दीदी/आचार्य एवं भैया/बहिन सम्मिलित हुए।
Image may contain: one or more people and indoorImage may contain: 6 people, people standingImage may contain: 6 people, including Annu Maheshwari and Pushpanjali Shrivastava, people smiling, people standing and outdoorImage may contain: 11 people, people smiling, people sittingImage may contain: one or more people and text

No comments:

Post a Comment